Maharajganj

आउटसोर्सिंग विद्युतकर्मी की मौत के बाद बिजली विभाग को आया होश ,वितरित किया सेफ्टी किट

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  निचलौल में बीते दिनों विद्युत उपकेंद्र पर एक आउटसोर्सिंग विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई थी। वहीं लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के खड्डा में करंट लगने से एक संविदा कर्मचारी घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा है। रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ़ दयालु ने अपनी नाराजगी जाहिर कि उन्होंने कहा कि निचलौल विद्युत उपकेंद्र पर आउटसोर्सिंग पर तैनात एक बिजली कर्मी की मौत  दुखद है इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  जो बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारी हैं संविदा बिजली कर्मचारियों से उनके कार्य क्षेत्र के बाहर का कार्य ना कराएं।  ऐसे अधिकारी और ठेकेदारों की भी जांच होगी जो किसी भी आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी से उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर का कार्य कराते हैं । उनके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी । इसके बाद से अधीक्षण अभियंता आईपी सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा हर जगह सेफ्टी किट वितरित किया गया और हिदायत दी गई है  कि अगर कोई भी कर्मचारी  बिना सेफ्टी किट के काम करते हुए पाया गया तो उनको बर्खास्त कर दिया जाएगा। निचलौल में हुई मौत के जांच कमेंटी बना दी गई है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल